सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पावरमेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 865 करोड़ रुपए का महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है। कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 57 हजार करोड़ रुपए से अधिक है।
हाल ही में, कंपनी का शेयर 6510 रुपए पर कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप स्टॉक्स में गिरावट का सामना हो रहा है। पिछले तीन महीनों में इस स्टॉक ने 30% और इस वर्ष अब तक 45% का रिटर्न दिया है। ऑर्डर मिलने का असर शेयर के मूवमेंट पर सकारात्मक हो सकता है, इसलिए निवेशकों को इस पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है।