आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अक्षय कुमार फिर एक बार पान मसाला के ऐड में नजर आने पर विवादों से घिर गए हैं, जिसपर उन्होंने सफाई दी है। दरअसल, ICC वर्ल्ड कप में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच के दौरान अक्षय कुमार का एक नया ऐड दिखाया गया था, जिसमें वो शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ पान मसाला प्रमोट करत दिखे हैं। ऐड देखकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि बीते साल अक्षय ने पान मसाला का ऐड करने पर माफी मांगते हुए कहा था कि वो कभी तंबाकू का प्रचार नहीं करेंगे।
ऐड आते ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि अक्षय दोबारा पान मसाला कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर बन चुके हैं। इस खबर पर अब अक्षय ने सफाई दी है। उन्होंने X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर एक मीडिया कंपनी का नाम लेते हुए लिखा है, ‘मैं दोबारा एंबेसेडर बन गया हूं? ये एक फैक्ट चैक है, अगर आप फेक न्यूज की जगह सच्चाई जानना चाहो तो। ये एड 13 अक्टूबर 2021 को शूट किया गया था। अब मेरा उस ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है। जब से मैंने उसके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया है। ब्रांड लीगली अगले महीने के आखिर तक मेरे वो एड चला सकती है, जो मैंने उनके लिए शूट किए हैं। चिल करिए और कुछ असली खबरें बनाइए।’