सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल: सुपरमॉडल और हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। 1989 में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत करने वाली पामेला मशहूर प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर सबसे ज्यादा नजर आने वाली मॉडल हैं। 1992 में उन्होंने टेलीविजन सीरीज ‘बेवॉच’ में केसी जीन पार्कर का रोल किया जिससे उन्हें असल फेम मिला।

हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ कई कॉन्ट्रोवर्सी में घिरी रही। बचपन में पिता से परेशान रहीं, फिर सेक्शुअल एब्यूज झेला। 6 शादियां कीं, पर कोई भी लंबे वक्त तक टिकी नहीं। पामेला इन सभी चीजों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ती रहीं।

जुआरी-शराबी पिता ने किया परेशान

1967 में कनाडा में जन्मी पामेला की मां कैरोल एंडरसन वेट्रेस थीं। उनके पिता बैरी एंडरसन भट्टियों की मरम्मत का काम करते थे। पिता जुआरी और शराबी थे और आए दिन पामेला की मां के साथ मारपीट करते थे। ऐसे में पामेला, उनका भाई और मां, पिता से अलग होकर रहने लगने।

4 साल तक भाई को बचाने सेक्शुअल एब्यूज झेला

पामेला जब महज छह साल की थीं तब उनकी मां ने एक महिला को पामेला और उनके भाई की देखभाल करने के लिए रखा था। इस बेबी-सिटर ने ही पामेला काे सेक्शुअली एब्यूज किया। करीब 4 साल तक पामेला अपने भाई को बचाने के लिए यह सब सहती रहीं।

एक दिन वो उस बेबी-सिटर से इतनी प्रताड़ित हो गईं कि उन्होंने उससे कहा कि वो चाहती हैं कि वो मर जाए। अगले ही दिन, उस बेबी-सिटर की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। पामेला आज तक खुद को उसकी मौत का जिम्मेदार मानती हैं।