सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को लेकर भारत में विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे मुंबई समेत कई शहरों में रिलीज नहीं किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म केवल पंजाब में रिलीज हो सकती है।

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस फिल्म का विरोध जताते हुए इसे महाराष्ट्र में रिलीज न होने देने की चेतावनी दी। थिएटर मालिकों को भी धमकी दी गई कि यदि उन्होंने इस फिल्म को अपने थिएटर में दिखाया तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा।

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर नदीम मंडवीवाला ने इसे पाकिस्तान की ‘बाहुबली’ करार देते हुए कहा कि फिल्म को साउथ इंडिया में रिलीज किया जाना चाहिए, क्योंकि वहां की ऑडियंस को बड़े पैमाने पर बनी ऐसी फिल्में पसंद आती हैं।

गौरतलब है कि ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है।