आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया को पहली हार का सामना करना पड़ गया। टीम को पाकिस्तान ने 8 विकेट से हरा दिया। दुबई में रविवार को भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 259 रन बनाए। पाकिस्तान ने 47 ओवर में 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

पाकिस्तान से अजान अवैश ने 105 रन की नॉटआउट पारी खेली। वहीं कप्तान साद बैग और शाहजैब खान ने फिफ्टी लगाई। उनसे पहले मोहम्मद जीशान ने महज 46 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

भारत की शुरुआत खराब

दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही, ओपनर अर्शीन कुलकर्णी 24 और रुद्र पटेल 1 ही रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 46 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए।

आदर्श-उदय ने संभाला, मिडिल ओवर्स में विकेट गंवाए

शुरुआती झटकों के बाद कप्तान उदय सहारन ने ओपनर आदर्श सिंह के साथ 93 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। दोनों 20 ओवर खेल चुके थे लेकिन 32वें ओवर में आदर्श 62 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद उदय भी 60 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।