सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान में सिंध के नौशारोफरोज जिले में पिता और चाचा ने एक शादीशुदा महिला के दोनों पैर कुल्हाड़ी से काट दिए। सोबिया नाम की महिला अपने पति से तलाक लेना चाहती थी। इसके लिए उसने अर्जी भी लगा दी थी।
सोबिया ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे रोज मारता-पीटता था। वह कोई नौकरी नहीं करता था और न ही घर पर उनके दो बच्चों की देखभाल करता था। इससे परेशान होकर सोबिया ने उसे तलाक देने की बात कही। यही बात उसने अपने परिवार वालों को भी बताई।
लेकिन, सोबिया के परिजनों ने उसका साथ नहीं दिया। उन्होंने बेटी पर खानदान को बदनाम करने का आरोप लगाया। जब शुक्रवार को महिला कराची में ससुराल वालों से परेशान होकर घर पहुंची तो उसके पिता सैयद मुस्तफा शाह और उसके चाचा सैयद कुर्बान शाह, एहसान शाह, शाह नवाज और मुश्ताक शाह ने महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
तलाक लेने पर परिवार ने बदनाम करने का आरोप लगाया
महिला के परिजन उसे खून से लथपथ छोड़ घटनास्थल से फरार हो गए। पीड़िता के चिल्लाने पर पड़ोसी वहां पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि सोबिया ने कई बार अपने परिजनों को पति के मारने-पीटने के बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने हर बार उसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया।
इसके बाद जब महिला ने तलाक लेने की अर्जी लगाई तो उसके परिजन उससे नाराज हो गए। उन्होंने सोबिया से कहा था कि वह तलाक लेकर पूरे परिवार की बेइज्जती करवा रही है। नौशारोफरोज के पुलिस अधीक्षक ने महिला को सुरक्षा देने का वादा किया है। पुलिस ने महिला के पिता सैयद मुस्तफा शाह को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपी अभी फरार हैं।