सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह गठबंधन राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ सहानुभूति रखता है और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की नीतियां देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं। उन्होंने गठबंधन को भारत की संप्रभुता और एकता के लिए नुकसानदायक बताया और जनता से इस पर सावधान रहने की अपील की है।

इसके जवाब में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनका गठबंधन केवल देशहित और जनता की भलाई के लिए है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक फायदे के लिए ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रही है और लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाना चाहती है।