गिरिडीह ।प्रधानमंत्री केयर फंड की एक करोड़ की राशि से गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट का बुधवार को ऑनलाइन उद्घाटन हुआ। रांची से ऑनलाईन उद्घाटन के दौरान गिरिडीह सदर अस्पताल में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, सिविल सर्जन डा. शिव प्रसाद मिश्रा और डीपीएम प्रतिमा कुमारी भी मौके पर मौजूद थे।

गौरतलब है कि कोरोना के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए शुरु किए गए इस प्लांट से सदर अस्पताल के दो सौ बेड को पाईप लाईन के सहारे ऑक्सीजन आपूर्ति की जाएगी। साथ ही इस प्लांट से बदडीहा स्थित कोविड सेंटर और गांडेय, बेंगाबाद के 10-10 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।

उद्घाटन के दौरान डीसी और डिप्टी मेयर ने कहा कि अब गिरिडीह का अपना ऑक्सीजन प्लांट होने से किसी मरीज को कोई परेशानी नहीं होगी। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कई स्वास्थ्य कर्मी और शहर के स्थानीय लोग मौजूद थे।