राजकोट: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ईशान किशन तो पहले ही ओवर में आउट हो गए लेकिन इसके बाद राहुल त्रिपाठी और फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का शो देखने को मिला। सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना तीसरा शतक जड़ते हुए 112 रनों की पारी खेली।

दिखाया 360 डिग्री खेल

सूर्याकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान 360 डिग्री शॉट खेले। उन्होंने मैदान के हर कोने में बाउंड्री जड़ी। उन्होंने 13वें ओवर में तो सूर्या ने कुछ ऐसा कर दिया जिसपर किसी को भरोसा नहीं हुआ। श्रीलंका के मधुशंका ने ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर फेंकी। ये इतनी बाहर थी कि वाइड दी जा सकती थी। लेकिन सूर्या ने उसे वहां जाकर विकेटकीपर के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। उन्होंने इस मुकाबले में कई ऐसे शॉट खेले। इसी तरह स्पिन गेंदबाज के खिलाफ उन्होंने क्रीज से बाहर कूदकर कवर से ऊपर से चौके लगाए।

    किस गेंदबाज के खिलाफ बनाए कितने रन

    सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन चमिका करुणारत्ने के खिलाफ बनाए। उनकी 15 गेंदों पर सूर्या ने 34 रन बटोरे। इसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे। दिलशान मदुशंका की 8 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 28 रन बटोरे। महीश तीक्षाना के खिलाफ 13 गेंदों पर 28 रन बनाए। वानिंदु हसरंगा की 11 गेंदों पर सूर्या ने 13 और कसुन रजिथा की 4 गेंदों पर 9 रन बनाए।

    112 रनों की खेली पारी

    सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 112 रनों की पारी खेली। उनकी यह पारी सिर्फ 51 गेंदों पर आई। सूर्या ने 45 गेंदों पर शतक पूरा किया था। यह भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ही 2017 में 35 गेंदों पर शतक जड़ा दिया। सूर्यकुमार यादव ने इस पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए।