भोपाल। सिंगरौली के थाना विंध्यनगर क्षेत्र में दादी की डांट से नाराज 08 वर्षीय बालक आधी रात को घर से निकलकर रास्ता भटका , डायल-100 स्टाफ ने घर लेजाकर माँ से मिलाया

जिला सिंगरौली के थाना विंध्यनगर क्षेत्र के अंतर्गत यूनियन बैंक के गार्ड ने डायल 100 को कॉल कर सूचना दी एक 08 वर्षीय बालक अकेला बैठा है संभवतः वह घर से बिना बताए आया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। घटना की सूचना कॉलर ने दिनाँक 02-07-2021 को मध्यरात्रि 11:40 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सिंगरौली जिले की डायल-100 वाहन क्र.04 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात प्रधान आरक्षक अमरजीत पाल और पायलेट सुजीत मिश्रा द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर 06 वर्षीय बालक को संरक्षण मे लिया गया। बालक को साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश की गयी। बालक को भरोसे में लेकर जानकारी लेने पर बालक द्वारा अपना नाम और कॉलोनी का पता बताया गया। डायल-100 स्टाफ बालक को एफ.आर.व्ही. वाहन से लेकर बालक के घर पहुँचे और माँ से मिलाया ।  डायल 100 स्टाफ द्वारा परिजनों को बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार और उनकी देखभाल करने की हिदायत भी दी गयी ।

 

आगर मालवा के थाना आगर क्षेत्र में राजस्थान से उज्जैन लौट रहे परिवार कार का टायर हुआ पंचर,

– डायल 100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया

जिला आगर मालवा के थाना आगर क्षेत्र के अंतर्गत आगर-सुसनेर हाइवे रोड पर कॉलर की कार का टायर पंचर हो गया है , पुलिस सहायता की आवश्यकता है। घटना की सूचना कॉलर ने दिनाँक 03-07-2021 को रात्रि मे 04:20 बजे डायल 100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल आगर मालवा जिले की डायल-100 वाहन क्र.01 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक आनन्द शर्मा और पायलेट एहसान द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कॉलर सागर पोरवाल अपने परिवार के साथ राजस्थान से उज्जैन लौट रहे थे आगर सुसनेर हाइवे रोड पर कार का टायर पंचर हो गया था रात्री होने से आस पास कोई सहायता न मिलने पर डायल 100 को कॉल कर मदद मांगी गई। डायल-100 स्टाफ ने तत्काल गाड़ी का टायर खुलवाकर एफ.आर.व्ही. वाहन से कॉलर को साथ में ले जाकर दुकान से पंचर बनवाकर लेकर आए और गाड़ी में फिट करवाकर कॉलर को उनके दोस्तों के साथ गंतव्य के लिए रवाना किया। रात्रि मे सहायता के लिए सागर पोरवाल एवं उनके परिवार द्वारा डायल-100 सेवा की प्रशंसा एवं स्टाफ का धन्यवाद किया गया।

 

गुना के थाना कुम्भराज क्षेत्र में पत्नी और बच्चों के साथ गाँव जा रहे व्यक्ति की मोटर साईकिल रास्ते में हुई खराब, तेज बारिश के कारण नहीं मिला रहा था कोई साधन डायल-100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से परिवार को 20 कि.मी. दूर घर पहुँचाया

जिला गुना के थाना कुम्भराज क्षेत्र के अंतर्गत कॉलर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोटर साईकिल से अपने गाँव जा रहे थे मानपुरा गाँव के पास रास्ते में मोटर साईकिल खराब हो गयी है, तेज बारिश होने से परेशानी हो रही है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। घटना की सूचना कॉलर ने दिनाँक 03-07-2021 को प्रातः 05:07 बजे डायल 100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल आगर मालवा जिले की डायल-100 वाहन क्र.04 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक सुखवीर यादव और पायलेट पर्वत अहिरवार द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कॉलर सोनू बंजारा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोटर साईकिल से अपने गाँव मोतीपुरा जा रहा था रास्ते में थाना कुम्भराज क्षेत्र मानपुरा गाँव के पास मोटरसाईकिल खराब हो गयी और तेज बारिश हो रही थी।  डायल-100 स्टाफ ने मानवीयता का परिचय देते हुए मोटरसाईकिल को गाँव में रखवाया तथा कॉलर सोनू बंजारा और उनके परिवार को डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर 20  किलोमीटर दूर मोतीपुरा गाँव पहुँचाया। कॉलर ने सहायता के लिए डायल-100 स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

 

धार के थाना सरदारपुर क्षेत्र में हाईवे रोड पर मोटर साईकिल से गिरकर घायल हुई महिला,

– डायल-100 स्टाफ ने शासकीय अस्पताल सरदारपुर में भर्ती कराया

जिला धार के थाना सरदारपुर क्षेत्र के अंतर्गत मंडी सरदारपुर रोड पर एक महिला मोटर साईकिल से गिरकर घायल हो गयी है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100  भोपाल में दिनाँक 03-08-2021 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर धार जिले की डायल-100 वाहन क्र.06 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात सैनिक संजय भांवर एवं पायलेट अरसद खान द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि सरदारपुर हाइवे रोड पर एक महिला मोटर साईकिल से गिरकर घायल हो गयी थी । डायल-100 स्टाफ द्वारा महिला को एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल सरदारपुर में भर्ती कराया जहाँ उपचार किया जा रहा है। डायल 100 स्टाफ की तत्परता से घायल महिला को समय पर उपचार मिला

 

उज्जैन के थाना खाचरोद क्षेत्र मे अनियंत्रित होकर पलटी तूफान गाड़ी,

–  डायल-100 एफआरवी ने घायल व्यक्तियों को पहुँचाया अस्पताल

जिला उज्जैन में थाना खाचरोद क्षेत्र के अंतर्गत फरनाखेड़ी गाँव के पास एक तूफान गाड़ी पलट गई है जिसमे 08 से 10 व्यक्ति के घायल होने की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 02-08-2021 को प्राप्त हुई। उक्त सूचना प्राप्ति पर उज्जैन जिले की डायल-100 वाहन क्र.10 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया साथ ही थाना खाचरोद को सूचना दी गयी । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक प्रदीप बौरासी और पायलेट सूर्यपाल सिंह ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया की इंदौर से उज्जैन जा रही तूफान गाड़ी मे 10 व्यक्ति सवार थे जो फरनाखेड़ी गाँव के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । घटना मे 03 बच्चे 03 महिला और 03 पुरुष घायल हुए है जिनको डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा चिकित्सा वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल नागदा और जावरा पहुँचाया गया। थाना खाचरोद द्वारा घटना की जाँच की जा रही है ।