भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, भोपाल में एथलेटिक्स खेल मे प्रशिक्षण ले रहे 05 खिलाड़ियों ( अंकिता ध्यानी, सीमा, सुप्रीति कच्छप, अजय कुमार बिंद, मोहम्मद शाहरुख़) द्वारा सी. एच. मोहम्मद कोया स्टेडियम, कालीकट विश्वविद्यालय में 2 से 4 अप्रैल, 2022 को आयोजित की गई 25वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिया गया व श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किये।

इस प्रतियोगिता मे अंकिता ध्यानी ने 1500 मीटर रेस मे 4:16.07 का समय देते हुए पूरे देश मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीमा ने 10000 मीटर की रेस 34:31.44 में पुरा कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया व 5000 मीटर रेस में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

सुप्रीति कच्छप ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व एथलेटिक्स अंडर-20,के लिए क्वालिफाई कर लिया है इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई टाइमिंग 16 :40. 00 की थी। जिसमे सुप्रीति ने 16 :33 09 की टाइमिंग के साथ क्वालीफाई किया है। जो की 2-7 अगस्त 2022 कैली, कोलंबिया में होगी।

साई भोपाल के निदेशक श्री सत्यजित सांकृत ने इन्हें शुभकामनायें दी ।