भोपाल। नये शहर के शाहपुरा थाना इलाके मे बीती देर रात तीन बदमाशो द्वारा जमकर हंगामा करते हुए एक रेस्टोरेंट के बाहर युवक के साथ जमकर मारपीट करते हुए वाहनो मे तोडफोड करने की वारदात को अंजाम देने के मामले मे पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया है। वहीं उसके दो फरार साथियो की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार स्वपनिल अपार्टमेंट त्रिंलगा शाहपुरा निवासी कृष्णनन मोक्सवार पिता संजय मोक्सवार बीती रात करीब 11 बजे पेंडो किचन रेस्टोरेंट मे खाना खाने गया था।

बाद मे बाहर आने पर जब वो अपनी कार मे बैठा तभी तलवारें ओर डंडे लेकर आये कुछ युवको ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हे मारपीट शुरु कर दी ओर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। बाद मे शाहपुरा थाने पहुचें घायल युवक ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वे मारपीट ओर तोडफोड करने वाले एक भी आरोपी को नहीं पहचानते हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि रेस्टोरेंट के बाहर फिरियादी कृष्णनन मोक्सवार की कार के आगे आरोपियो की कार खडी थी।

उसने कार को आगे बढाने का इशारा करने के लिये अपनी कार का हॉर्न बजाया था, इस बात को लेकर आरोपी उसपर गुस्सा हो गया ओर उसकी कार का पीछा करते हुए रेस्टोरेंट तक आये ओर उसपर जानलेवा हमला करते हुए उसकी कार पर बडा था पत्थर मारकर उसमे तोडफोड कर दी थी। मामला दर्ज कर शाहपुरा ओर कोलार पुलिस टीम ने तत्काल ही सीसीटीवी फुटेज मे कैद हुलिये के आधार पर एक बदमाश करन कटियार पिता गर्देश कटियार (21) निवासी कोलार कॉलोनी चूनाभटटी को गिरफ्तार कर लिया। पकडाये गये बदमाश के खिलाफ चूनाभटटी थाने मे मारपीट के कई मामले पूर्व से दर्ज है। पुलिस उसके फरार साथियो की तलाश कर रही है।