भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ही हालिया किताब सनराइज ओवर अयोध्या को लेकर भोपाल में हिंदुओं का गुस्सा भड़क गया है। शहर के संस्कृति बचाओ मंच ने इस मामले में उग्र पदर्शन करते हुए किताब को प्रतिबंधित करने की मांग की। टीटी नगर प्लेटिनम प्लाजा के पास संस्कृति बचाओ मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस पुस्तक में आग लगा दी जाएगी।

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह क्या सलमान खुर्शीद की इस किताब में की गई टिप्पणी का समर्थन करती हैं। कांग्रेस के नेताओं में जरा सा भी हिन्दुओं के प्रति प्रेम बचा है तो सलमान खुर्शीद जैसे नेताओं को पार्टी से हटाने की कार्रवाई की जानी चाहिए। उनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।

उन्होंने हिंदू समाज के खिलाफ जिस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी की है। इससे पूरे हिन्दू धर्म के लोगों में रोष है। हकीकत यह है कि खुर्शीद जैसे लोग दंगे फैलाने का काम करते हैं। हिंदू समाज की आइएसआइ जैसे संगठनों से तुलना करना ऐसे अवसरवादी नेताओं की ओछी मानसिकता प्रदर्शित करता है। सलमान खुर्शीद कदाचित यह भूल गए कि हिंदू समाज ने ही उन्हें केंद्रीय मंत्री बनवाया था। हम सलमान खुर्शीद की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हैं। संस्कृति बचाओ मंच खुर्शीद के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग करता है।