भोपाल । म.प्र. राज्‍य पर्यटन विकास निगम की होटल्‍स, रिसॉर्टस एवं बोटक्‍लबस में आने वाले अतिथियों को उत्‍कृष्‍ट सेवायें व बेहतर सुविधाएं देना ही हमारी प्राथमिकता है, यह बात म.प्र. राज्‍य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस.विश्‍वनाथन ने आज मिन्‍टोहॉल में आयोजित दो दिवसीय मैनेजर्समीट का शुभारंभ अवसर पर कही, विश्‍वनाथन ने कहा कि म.प्र. पर्यटन देश के अग्रणी राज्‍यों में शामिल है इसे देश में सर्वोच्‍चस्‍थान दिलाने के लिए हम सभी को समग्र रूप से और अधिक मेहनत करने की आवश्‍यकता है मुझे विश्‍वास है की हम सभी के प्रयासों से अपने  निर्धारित लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करेंगे। श्री विश्‍वनाथन ने सभी रीजन की इकाईयों कि समीक्षा करते हुए रीजनलमैनेजर्स व यूनिट्समैनेजर्स को व्‍यवसाय में वृद्धि हेतु दिशा निर्देश देते हुए इकाईयों में नवाचार व पर्यटक आकर्षण गति‍विधियां संचालित करने पर्यटकों के लिए अलग अलगरीजन के पर्यटन स्थलों के अनुसार आकर्षक टूरिस्टपैकेजबंनाने पर जोर दिया। श्री  विश्वनाथन ने नेचरवॉक, विलेजवॉक, एडवेंचर गतिविधियों को बढ़ावा देने सहित स्थानीय हस्तशिल्प का प्रचार प्रसार एवं सुरक्षित ट्रैकिंग के नई संभावनाओं को तलाशने के संबंध में रीज़नल मैनेजरों को निर्देश देते हुए उम्मीद जताई कि इससे मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।

समीक्षा बैठक के दौरान इकाई प्रबंधकों ने भी प्रबंध संचालक श्री विश्‍वनाथन को अपनी इकाईयों के संचालन में आ रही कठि‍नाईयों से अवगत कराया, परिणामस्‍वरूप श्री विश्‍वनाथन व महाप्रबंधक (चालन) के.आर.शाद द्वारा उन कठि‍नाईयों व समस्‍याओं ने निराकरण हेतु उपाय व सुझाव दिये गये।

बैठक के दौरान अनेक इकाईयों में नये अतिथि कक्षों की संख्‍याबढाने पर भी चर्चा की गई।

इसी क्रम में कल द्वितीय दिवस महाप्रबंधक (चालन/भंडार), महाप्रबंधक (बी.डी.एम), महाप्रबंधक (जलक्रीडा), महाप्रबंधक(क्‍यू.आई.टी), महाप्रबंधक(परिवहन), महाप्रबंधक(वित्‍त), महाप्रबंधक (आई.टी), महाप्रबंधक(एन.पी./ई) द्वारा सत्रवारप्रस्‍तुतीकरण (प्रेजेंटेशन) देकर चर्चा की जावेगी।

उल्‍लेख‍नीय है कि म.प्र. राज्‍य पर्यटन विकास निगम के प्रदेश में 6 रीजनक्रमश: भोपाल, इंदौर, पंचमढ़ी, खजुराहो, जबलपुर एवं ग्‍वालियर के अंतर्गत 70 इकाईयाँ एवं 14 बोटक्‍लब्‍स का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है।