आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और जोया अख्तर के डायरेक्शन वाली फिल्म द आर्चीज रिलीज हो गई है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस म्यूजिकल कॉमेडी ड्रामा फिल्म की लेंथ 2 घंटे 23 मिनट है। दैनिक भास्कर ने इसे 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है।

फिल्म की कहानी क्या है?

यह फिल्म प्रसिद्ध कॉमिक्स ‘आर्ची” से एडाप्ट की गई है। फिल्म में 1960 के भारत के एक शहर रिवरडेल की कहानी दिखाई गई है। वहां के एंग्लो इंडियन स्कूली बच्चे आपस में प्रेम और मित्रता के साथ रहते हैं।

तभी कुछ डेवलपर्स रिवरडेल के ग्रीन पार्क को होटल में तब्दील करने आ जाते हैं। ये सभी टीनएजर्स रिवरडेल का भविष्य बचाने में लग जाते हैं। अब इन्हें कामयाबी मिलती है या नहीं, फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है।

फिल्म का डायरेक्शन कैसा है?

जोया अख्तर ने अपने सिग्नेचर स्टाइल से इस रोमांटिक कॉमेडी को एक ताजगी भरे अंदाज में दिखाया है। इसमें दिखाया गया है कि नई पीढ़ी किसी भी समाज में कठिनाइयों के बावजूद कैसे परिवर्तन ला सकती है। जोया अख्तर ने डेब्यू कर रहे सभी स्टार किड्स से उनका बेस्ट निकलवाया है।

यह एक मसाला फिल्म नहीं है। इसे साफ तौर पर ओटीटी ऑडियंस के लिए बनाया गया है। समाज का एक बड़ा धड़ा इस फिल्म से अपने आप को रिलेट नहीं कर पाएगा। हालांकि जोया अख्तर की अमूमन फिल्में ऐसी ही होती हैं। चाहे जिंदगी न मिलेगी दोबारा हो या दिल धड़कने दो। ऐसी फिल्में एलीट वर्ग के लोगों की आपसी परेशानियां और उससे निकलने की कहानी बयां करती हैं।

कैसी है एक्टिंग?

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का वेरोनिका के रोल में शानदार डेब्यू हुआ है। उनके किरदार में कॉन्फिडेंस नजर आता है। बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी सादगी भरे रोल में चमकती हैं।

अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा, चार्म और क्यूटनेस से फिल्म में आर्ची एंड्रूज के किरदार में उम्दा प्रभाव डालते हैं। इन स्टार किड्स के बीच वेदांग रैना अपने अनूठे प्रदर्शन से एक विशेष छाप छोड़ते हैं। अन्य कलाकारों ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है।

म्यूजिक कैसा है?

फिल्म का म्यूजिक शंकर एहसान लॉय, अंकुर तिवारी, द आइलैंडर्स, और आदिति सहगल ने मिलकर दिया है। फिल्म के सीक्वेंस के हिसाब से गाने जंचते जरूर हैं, लेकिन अलग से सुनने लायक नहीं हैं। म्यूजिक को बड़े शहरों की यूथ को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो सभी को शायद प्रभावित ना करें।

फाइनल वर्डिक्ट: देखें या नहीं

आर्ची कॉमिक्स के प्रशंसकों के लिए ये एक पुरानी यादों को ताजा करने जैसा कुछ होगा। इनके लिए यह फिल्म मस्ट वॉच है। यह फिल्म उन सभी लोगों के लिए है जो युवा शक्ति में विश्वास रखते हैं, जिन्हें लगता है कि समाज में युवा बदलाव ला सकते हैं।