सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यू भोपाल: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

स्टार्क बने प्लेयर ऑफ द मैच ऑस्ट्रेलिया की जीत में प्रमुख योगदान मिचेल स्टार्क का रहा, जिन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान पैट कमिंस ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए और नाबाद 32 रनों की अहम पारी खेली।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की झलक ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने बनाए, हालांकि वह अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने अंत तक 32 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन पाकिस्तान के गेंदबाजों में हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने 2 और नसीम शाह व मोहम्मद हसनैन ने 1-1 विकेट लिया।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी का हाल पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 44 रन बनाए, जबकि नसीम शाह ने 40 रनों की तेज पारी खेली। बाबर आजम ने 37 रन बनाए, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही। मिचेल स्टार्क ने अब्दुल्ला शफीक (12), सईम अयूब (1) और शाहीन अफरीदी (24) को आउट किया।

दूसरा वनडे मुकाबला अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 8 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान टीम इस दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सॉन एबट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान-विकेटकीपर), सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।

इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में शुरुआती बढ़त बना ली है और अब पाकिस्तान को अगले मैच में वापसी करनी होगी।