आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ ऑस्कर लाइब्रेरी के एकेडमी कलेक्शंस में शामिल हो गई है। इस बात की जानकारी खुद विवेक ने सोशल मीडिया पर दी।

उन्होंने द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस लाइब्रेरी से आए एक मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया।

गर्व है कि लोग इंडियन सुपरहीरोज की कहानी पढ़ेंगे

इस स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा, ‘मुझे गर्व है कि द वैक्सीन वॉर की स्क्रिप्ट को ऑस्कर की लाइब्रेरी द्वारा ‘एकेडमी कलेक्शंस’ में इन्वाइट और एक्सेप्ट किया गया है। मुझे खुशी है कि सौ सालों तक, ज्यादा से ज्यादा लोग इंडियन सुपरहीरोज की इस कमाल की कहानी पढ़ेंगे।’

इसके साथ ही विवेक ने जो मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें लिखा है, ‘हम यहां एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस की लाइब्रेरी में परमानेंट कोर कलेक्शन के लिए द वैक्सीन वॉर के स्क्रीनप्ले की एक कॉपी रखने में इंट्रेस्टेड हैं। हमारे कोर कलेक्शन का कंटेंट केवल हमारे रीडिंग रूम में स्टडी के लिए अवेलेबल कराया जाता है।

बिल्डिंग से स्क्रिप्ट कभी सर्कुलेट नहीं होती और किसी भी तरह की कॉपी करने की मनाही है। हम एक रिसर्च लाइब्रेरी हैं जो स्टूडेंट्स, फिल्ममेकर्स और राइटर्स के साथ-साथ जनरल इंट्रेस्ट वाले लोगों, सभी के लिए ओपन हैं।

‘द वैक्सीन वॉर’ बीते 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया पर पब्लिक से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर और विवेक की पत्नी पल्लवी जोशी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।