आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जापान की नाओमो ओसाका मां बनने के बाद टेनिस में वापसी कर ली हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले ब्रिस्बेन इंटनेशनल में सोमवार को अपना पहला मैच जीता। वहीं चेक गणराज्य की वर्ल्ड नंबर-17 पेट्रा क्वितोवा ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी, वह मां बनने वाली हैं।
सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों के लिए खिलाड़ी ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में हिस्सा लेते हैं, ताकि 15 जनवरी से शुरू होने वाले इस हैप्पी स्लैम से पहले फॉर्म हासिल कर लें। जापान की नाओमी ओसाका भी ब्रिस्बेन में टेनिस कोर्ट पर उतरी हैं।
ओसाका ने तमारा को सीधे सेटों में हराया
ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से ओसाका ने वापसी की और वो भी जीत के साथ। ओसाका 15 महीने बाद कोर्ट पर उतरीं और लगातार सेट में जीतीं। उन्होंने जर्मनी की तमारा कोरपास्च को 6-3, 7-6 से हराया। अब ओसाका का सामना 16वीं सीड चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा से होगा। ओसाका ने पहला सेट आसानी से जीत लिया था। वे जर्मन खिलाड़ी के खिलाफ दूसरे सेट में 5-3 पर सर्विस कर रही थी, लेकिन उन्होंने सर्विस गंवा दी।
यह सेट टाईब्रेकर तक गया, जिसमें ओसाका ने 7-6 (9) से जीत दर्ज की और मैच अपने नाम कर लिया। ओसाका 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनी थीं। फिर कई बार मेंटल हेल्थ की वजह से उन्होंने ब्रेक लिया था। पिछले साल प्रेग्नेंसी की वजह से वे कोर्ट से दूर हो गई थीं।
ओसाका ने पिछले साल जुलाई में बेटी को जन्म दिया था
ओसाका ने कहा कि मां बनने के बाद वे ज्यादा ओपन माइंडेड और स्ट्रॉन्ग महसूस करने लगी हैं। 26 साल की ओसाका ने कहा, ‘जुलाई में शाई को जन्म देने के बाद से अधिक खुले विचारों वाली, धैर्यवान और आत्मविश्वासी हो गई हूं। मैं मानसिक रूप से मजबूत महसूस करती हूं। चीजों को देखने का नजरिया बदल गया है।
पहले मैं आसपास के माहौल से दूरी बनाने के लिए हेडफोन पहना करती थी, लेकिन अब ऐसा करना छोड़ दिया है। मैं पहले अन्य खिलाड़ियों से बातचीत नहीं करती थी। मैंने अपने चारों तरफ एक तरह की दीवार खड़ी कर दी थी। लेकिन अब लोगों से बातचीत के लिए पहल करती हूं।
पेट्रा क्वितोवा के घर में गर्मी में आएगा नया मेहमान
वर्ल्ड नंबर 17 टेनिस खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी। साल का पहला ग्रैंड स्लैम 14 जनवरी से शुरू होना है। पेट्रा ने साल के पहले दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जानकारी दी कि वह पहले बच्चे की मां बनने वाली है। उनके घर में नया मेहमान आने वाला है। पेट्रा दो बार की विंबलडन विनर हैं।
उन्होंने 2011 और 2014 में खिताब अपने नाम किया था। पेट्रा ने अपना आखिरी मुकाबला अक्टूबर में चाइना ओपन में खेला था, जहां वह दूसरे दौर में बाहर हो गई थीं। पेट्रा ने 2023 में अपने कोच जिरी वानेक से शादी की थी।