भोपाल – राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में आई ओ टी एंड इट्स एप्लीकेशंस विषय पर एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (अटल) एकेडमी के सौजन्य से साप्ताहिक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 23 नवंबर से 27 नवंबर तक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में एआईसीटीई भोपाल रीजन के रीजनल ऑफिसर प्रो. सी एस वर्मा एवं स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. संजीव शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. निश्चल मिश्रा ने स्वागत संबोधन में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के विषय में बताया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सीएस वर्मा ने एआईसीटीई द्वारा विभिन्न वर्तमान विषयों पर इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम के निरंतर आयोजन पर बल दिया एवं विभिन्न सहयोग योजनाओं हेतु विस्तृत जानकारी दी। प्रो. संजीव शर्मा ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स एवं उसकी दैनिक जीवन में उपयोगिता के बारे में उद्बोधन दिया। साप्ताहिक कार्यक्रम में देश के विभिन्न आईआईटी एवं एनआईटी जैसे आईआईटी इंदौर के प्रो. नेमिनाथ हब्बाली, आईआईटी बीएचयू के प्रो. एनएस राजपूत, आईआईटी भुवनेश्वर के एम सबरीमलाई मणिकंदन, एमएनएनआईटी इलाहाबाद के प्रो. सरसिज त्रिपाठी एवं रूपेश देवांग व इंडस्ट्री(आईबीएम एवं विप्रो आदि) के विषय  विशेषज्ञों ने आई ओ टी एंड इट्स एप्लीकेशन पर व्याख्यान प्रस्तुत किए एवं देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया।