सागर | वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वाधान में क्रेडिट आउटरीच अभियान का आयोजन 16 अक्टूबरा से 15 नवंबर तक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन के.व्ही.क्र.-3, सागर के समीप सेंट्रल बैंक प्रशिक्षण शाला में किया गया।
कार्यक्रम में राजबहादुर सिंह, सांसद सागर एवं नरयावली विधायक .श्री प्रदीप लारिया विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ सर सोराबजी पोचनखानवाला की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
कार्यक्रम में एमएसएमई एवं सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं, पीएम स्वनिधि, ओडीओपी, पीएमईजीपी, केसीसी एवं स्वयं सहायता समूह, मुद्रा ऋण सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को यह ऋण दिया गया है। लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक एवं स्वीकृति पत्र का वितरण सांसद राजबहादुर सिंह एवं नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया की उपस्थिति में किया गया। अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर स्टॉल का भ्रमण किया।
इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह ने बैंकों और विभिन्न विभागों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने लाभार्थियों से ऋण राशि का सदुपयोग करने एवं अपने ऋणों का भुगतान समय से करने का आग्रह किया। साथ ही सभी शाखा प्रबंधकों से सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं पर प्रमुखता से कार्य करने को कहा जिससे जिले का संपूर्ण विकास सुनिश्चित हो सके।
विधायक श्री प्रदीप लारिया, शैलेश कुमार वर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक, गुंजन कुमार बंटी मुख्य प्रबंधक, डां. रेखा जैन समाज सेविका एवं श्री माहुलकर संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने भी इस अवसर पर संबोधित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन श्री सुरेश मोटवानी डीडीएम नाबार्ड, श्री शैलेश वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक सेंट्रल बैंक, श्री अनंत माधव क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्री नवीन कुमार बुंदेला क्षेत्रीय प्रबंधक,पंजाब नेशनल बैंक, श्री सुनील सक्सेना, क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआई, श्री सतीश फुलवानी, महाप्रबंधक,मध्य भारत ग्रामीण बैंक एवं श्री दीपेंद्र यादव, अग्रणी बैंक प्रबंधक सागर सहित बड़ी संख्या में हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।