भोपाल। पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देऊसकर द्वारा एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट के दायित्वों की प्रक्रिया के संबंध में भोपाल पुलिस के सभी अधिकारियों/थाना प्रभारियों हेतु आयोजित 4 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र का आज नए पुलिस कंट्रोल रूम में शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ उपरांत पुलिस कमिश्नर श्री देऊसकर द्वारा प्रशिक्षण को संबोधित कर एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट के दायित्वों की प्रक्रिया के संबंध में सारगर्भित प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया गया एवं उक्त प्रक्रियाओं से संबंधित व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किये गए। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली हम सब के लिए चुनौतीपूर्ण व नई जिम्मेदारी भरी है। नई जिम्मेदारियों के लिए सभी अधिकारियों को पूर्ण रूप से तैयार व प्रशिक्षित होना है, ताकि अपराधों के नियंत्रण के साथ-साथ शहर में अतिसुरक्षित माहौल बनाया जा सकें तथा कानून व्यवस्था की स्थिति में प्राप्त शक्तियों व अधिकारों पर त्वरित निर्णय लेकर दायित्वों का निर्वहन करें।
कार्यशाला में कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री इरशाद वली द्वारा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट के दायित्वों की जो प्रक्रिया है उसे समझने व नए दायित्वों को निभाने के लिए सभी अधिकारियों को तत्पर व प्रशिक्षित होना है, ताकि अपराधों पर नियंत्रण के साथ-साथ आमजन के लिए शहर में सुरक्षित माहौल तैयार किया जा सकें एवं आमजन व प्रशासन की उम्मीदों पर खरा उतर सकें।
प्रशिक्षण के दौरान DCP श्री रामजी श्रीवास्तव, DCP श्री विजय खत्री, समस्त ADDL. DCP एवं समस्त ACP व थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उक्त कार्यशाला आगामी 3 दिवस तक आयोजित की जाएगी।