सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टाइल्स कारोबारी सुरेंद्र जैन (पोरवाल) की ब्रेन डेड के बाद उनके दोनों हाथ, दोनों किडनी, लिवर, दोनों आंखें, स्किन डोनेट करने के बाद मंगलवार को वाकया रुला देने वाला रहा। सुबह 9 बजे उनका शव ससम्मान शैल्बी हॉस्पिटल परिसर में लाया गया तो वहां मौजूद परिवार के साथ, हॉस्पिटल स्टाफ, समाजजन की आंखों में आसूं नहीं रुक सके। सभी ने पोरवाल परिवार की इस उदारता के प्रति कृतज्ञता जताई।
विदाई के दौरान ग्राउण्ड फ्लोर की लिफ्ट से लेकर बाहर परिसर में खड़े शव वाहन तक रेड कारपेट बिछाया गया था। दोनों ओर मुस्कान ग्रुप के कार्यकर्ता, शैल्बी हॉस्पिटल की टीम और जैन समाज के समाजसेवियों द्वारा मानव शृंखला बनाकर सम्मान दिया गया। इसके साथ ही पुष्प वर्षा की गई।
शैल्बी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विवेक जोशी और मुस्कान ग्रुप सेवादार संदीपन आर्य और उपस्थितजनों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की और पोरवाल परिवार परिवार के प्रति कृतज्ञता जताई। अंतिम संस्कार इंदौर में होगा। गौरतलब है पोरवाल इंदौर के पहले शख्स हैं जिनकी ब्रेन डेड के बाद दोनों हाथ भी डोनेट किए गए।
#अंगदानी #सुरेंद्रपोरवाल #मानवता #समाजसेवा #विदाई