सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: संसद के शीतकालीन सत्र का गुरूवार को 19वां दिन है और बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर विवाद तेज हो गया है। विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर विरोध मार्च निकाला, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर पहुंचे।
लोकसभा और राज्यसभा में भी गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान पर हंगामा हुआ, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। अंबेडकर विवाद पर लगातार दूसरे दिन भी हंगामा हुआ। 18 दिसंबर को भी विपक्षी सांसदों ने सदन में “जय भीम” के नारे लगाए थे। कांग्रेस की मांग है कि गृह मंत्री अमित शाह माफी मांगे।
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता अमित शाह के बयान की केवल 10-12 सेकेंड की वीडियो क्लिप दिखाकर देश को गुमराह किया जा रहा है और जानबूझकर विवाद खड़ा किया जा रहा है। राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों के साथ संसद भवन में मीटिंग भी की।
#अंबेडकर, #शाह_का_बयान, #विपक्ष_का_विरोध, #संसद, #राजनीति