नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी विस्तारा ने गर्मियों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए टिकट बुकिंग पर खास ऑफर शुरू किया है। कंपनी की समरटाइम सेल इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी और बिजनस तीनों क्लास की सीटों के लिए हैं। इस ऑफर के तहत घरेलू सफर के लिए बुकिंग 19 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 21 अप्रैल तक इसका फायदा उठा जा सकता है।
इस ऑफर में इकॉनमी क्लास के लिए एक तरफ का किराया 2,499 रुपए, प्रीमियम इकॉनमी क्लास के लिए 3,459 और बिजनस क्लास के लिए 9,999 रुपए से शुरू हो रहा है। इंटरनेशनल रूट के लिए बुकिंग 25 अप्रैल तक कराई जा सकती है। इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए रिटर्न टिकट की शुरुआत इकॉनमी क्लास में 12,999 रुपए, प्रीमियम इकॉनमी क्लास में 17,249 रुपए और बिजनस क्लास के लिए 35,549 रुपए से शुरू होगी। इसमें 20 जून से 30 सितंबर 2022 के बीच यात्रा के लिए टिकट बुक की जा सकती है।
इस सेल के तहत यात्री दिल्ली, मुंबई और उदयपुर से लेकर देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ, अमृतसर, लेह, श्रीनगर, वाराणसी, गोवा, कोच्चि, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे अन्य शहरों की यात्रा कर सकते हैं। दिल्ली से देहरादून इकॉनमी क्लास का किराया 2,499 रुपए है। ऑफर के तहत उदयपुर से दिल्ली के लिए सिर्फ एक फ्लाइट है। इस किराये में कन्वीनियंस फीस शामिल नहीं है। इसी तरह दिल्ली और मुंबई से काठमांडू, कोलंबो, ढाका, सिंगापुर और दुबई जैसे इंटरनेशनल रूट्स के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
विस्तारा की समरटाइम सेल के लिए कंपनी की वेबसाइट, आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप, विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस, एयरलाइन के कॉल सेंटर, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग की जा सकती है।