सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :भारत द्वारा आतंकियों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने दुनिया भर में भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक क्षमता का लोहा मनवाया है। अमेरिका के पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत की सराहना की है। उन्होंने कहा कि भारत ने जिस सटीकता और दृढ़ता से कार्रवाई की, उसने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी है।

रुबिन, जो अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो हैं, ने ANI को दिए इंटरव्यू में बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई ने पूरी दुनिया का ध्यान पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क की ओर खींचा है। उन्होंने कहा कि भारत ने जिस तरह आतंकवाद को जवाब दिया, वह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नीति के लिए एक उदाहरण बन गया है।

पूर्व पेंटागन अधिकारी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को इस सैन्य कार्रवाई के बाद कूटनीतिक और सैन्य मोर्चे पर करारी हार झेलनी पड़ी है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान अब सीजफायर की भीख मांग रहा है, और दुनिया के सामने उसका झूठ और दोहरा रवैया उजागर हो गया है।

रुबिन के बयान से स्पष्ट है कि भारत की कार्रवाई ने न केवल आतंकियों को सबक सिखाया है, बल्कि वैश्विक मंच पर उसकी स्थिति को भी मजबूत किया है।

#ऑपरेशन_सिंदूर #पाकिस्तान_की_हार #अमेरिकी_अधिकारी #भारतीय_वायुसेना #आतंकवाद_पर_कार्रवाई #भारत_की_नीति #माइकल_रुबिन #सीजफायर #पहलगाम_हमला