सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही, कंपनी के दो अन्य प्रमुख टेक्निकल लीडर्स, वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च बैरेट जोफ और चीफ रिसर्च ऑफिसर बॉब मैकग्रे ने भी इस्तीफा दे दिया। मुराती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने इस्तीफे की घोषणा की।
मीरा मुराती ने X पर लिखा, “मैंने OpenAI को छोड़ने का कठिन निर्णय लिया है। OpenAI के साथ बिताए साढ़े 6 साल अविश्वसनीय थे, लेकिन अब मैं खुद के लिए नए अवसर तलाशना चाहती हूं।”
OpenAI के फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हर चीज के लिए धन्यवाद मीरा। OpenAI और हमारे मिशन के लिए आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है। हम आपके भविष्य की योजनाओं के लिए उत्साहित हैं।”
मीरा मुराती ने 2023 में OpenAI के अंतरिम CEO के रूप में भी काम किया था जब सैम ऑल्टमैन को कंपनी से हटाया गया था।