बॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘धूम गर्ल’ बिपाशा बसु भले पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में वह मां बनी हैं और आज 7 जनवरी को वह अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। उनको लोग बधाइयां दे रहे हैं। उनकी लंबी आयु और खुशियों की दुआ पढ़ रहे हैं। वहीं, इस खास मौके पर पतिदेव करण सिंह ग्रोवर ने प्यारा सा पोस्ट लिख अपनी फीलिंग्स को बयां किया है और वाइफ को अलग अंदाज में हैप्पी बर्थडे कहा है।

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)और बिपाशा बसु बी-टाउन के पॉप्युलर कपल हैं। इनकी अक्सर चर्चा होती ही रहती है। नवंबर, 2022 में ये पेरेंट्स बने। इनको बेटी हुई जिसका नाम इन्होंने देवी रखा। हालांकि अभी उसकी तस्वीर शेयर नहीं की लेकिन कपल उसके साथ कोई न कोई फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अपने बर्थडे के मौके पर भी एक्ट्रेस बिपाशा ने बेटी के साथ खेलते हुए अपनी छोटी-सी क्लिप शेयर की है। इसमें बच्ची के नन्हें-नन्हें पांव दिखाई दे रहे हैं, जो एक्ट्रेस के चेहरे की तरफ हैं। वह उन्हें बार-बार चूम रही हैं। कैप्शन में एक्ट्रेस ने देवी को दूसरा और करण को पहला लाइफ का बेस्ट गिफ्ट बताया है। इस वीडियो को देखने के बाद मलाइका अरोड़ा, अयाज खान, सोफी चौधरी समेत अन्य तारीफ कर रहे हैं।

पत्नि बिपाशा पर बरसाया करण ने प्यार

वहीं, करण सिंह ग्रोवर ने पत्नी Bipasha Basu के लिए पोस्ट किया। अपनी और बिपाशा की एक स्टनिंग पिक शेयर कर लिखा- मेरे प्यार को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि तुम्हारे जीवन का हर पल खुशियों से भरा हो। तुम हर दिन शाइन करती रहो। तुम्हारे सभी सपने सच हों। ये साल का सबसे अच्छा दिन है। जितना कह सकता हूं, उससे ज्यादा मैं प्यार करता हूं। मेरी स्वीट बेबी को हैप्पी बर्थडे। तुम मेरी सबकुछ हो। हैशटैग मंकी लव (बंदरों वाला प्यार) हैशटैग लव योर सेल्फ (खुद से प्यार करो)

बिपाशा बसु ने पति करण को बताया सबकुछ

अब इस पोस्ट पर एक्ट्रेस ने रिप्लाई किया है। उन्होंने लिखा- तुम मेरी लाइफ से सबसे बड़े गिफ्ट हो। और अब हमारी बेटी देवी भी है। मुझे इतना प्यार करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। एक्टर के इस पोस्ट को बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किया है। इसके अलावा रात में केक कटिंग की भी फोटो शेयर की है। जिसमें एक फ्रूट केक दिखाई दे रहा है और उस पर भी मंकी लव लिखा है।