भोपाल। शहर के गांधी नगर इलाके मे मूकबधिर युवक ने द्वारा फांसी लगाकर की आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। बीडीए कार्टर गोदरमऊ में रहने वाले मूकबधिर ने यह कदम क्यो उठाया फिलहाल इसके कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। बताया है कि मृतक घर में इकलौता बेटा था। मर्ग कायम कर पुलिस कारणो की जॉच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बीडीए कार्टर गोदरमऊ में रहने वाला 20 वर्षीय जितेंद्र परमार पिता दिलीप सिंह परमार मूकबधिर था, और परिवार में इकलौता था।
उसके पिता दिलीप परमार बीते काफी लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीडीता हैं, जिनका इलाज चल रहा है। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र ने बीती रात करीब एक बजे अपने कमरे में फॉसी लगा ली। हादसे की जानकारी परिवार वालो को काफी देर बाद लगी। जिसके बाद आसपास के लोग वहॉ पहुचे, ओर इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुचीं पुलिस ने बताया कि मृतक ने खुदकुशी किन कारणों से की है, फिलहाल इसका खुलासा नही हो सका है। आगे की पडताल मे पुलिस उसके परिवार वालो के ब्यान दर्ज करने के साथ ही उसके मुकबधिक दोस्तो के ब्यान दर्ज करेगी, जिसके लिये साइन लैग्वेंज जानने वालो की मदद ली जायेगी। जॉच पूरी होने पर ही आत्महत्या के सही कारणो का पता चल सकेगा।