कोरबा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। महिला आईटीआई में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 8 अगस्त 2021 निर्धारित किया गया है। प्रवेश के लिए इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी महिला आवेदक स्वयं अथवा किसी भी लोक सेवा केन्द्र च्वाईस सेंटर के माध्यम से संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट सीजी आईटीआई डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन में जाकर पंजीयन एवं प्रवेश के लिए व्यवसाय का चयन कर सकते हैं।

अधीक्षक महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा ने बताया कि शासकीय महिला आईटीआई कोरबा में ट्रेड कम्प्युटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 24$24 एनसीव्हीटी, हिन्दी स्टेनोग्राफी 24$24 एनसीव्हीटी, स्यिुईंग टेक्नॉलॉजी कटिंग-टेलरिंग 20 एनसीव्हीटी तथा एससीव्हीटी स्यिुईंग टैक्नॉलॉजी 20 पाठ्यक्रम संचालित है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट या कार्यालय महिला आईटीआई कोरबा से संपर्क कर सकते हैं।