सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ इंदौर/ महू-खंडवा:   महू-खंडवा गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट में ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है। इस बिल्डिंग की खास बात यह है कि यहां एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए अंडरपास बनाया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह रतलाम रेल मंडल का इस तरह का पहला स्टेशन होगा। स्टेशन के ऊपर ओंकारेश्वर मंदिर की प्रतिकृति बनाई जाएगी। यहां रानी कमलापति स्टेशन की तरह सीओपी भी रहेगी।

रेलवे का टारगेट है कि यह काम मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाए। ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन पर हाईलेवल के दो प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। दोनों प्लेटफॉर्म 22 कोच की क्षमता वाले रहेंगे। लिफ्ट, एसी वेटिंग रूम, सामान्य वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम और सभी उन्नत यात्री सुविधाएं रहेंगी।

गेज कन्वर्जन के प्रोजेक्ट में रेलवे ने सनावद से ओंकारेश्वर रोड तक ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा कर लिया है। अब इस हिस्से में जो काम बचे हैं, उन्हें रेलवे तेजी से पूरा कर रहा है। इस हिस्से में 15 जुलाई को सीआरएस इंस्पेक्शन होगा। सीनियर पीआरओ प्रदीप शर्मा ने कहा कि सीआरएस इंस्पेक्शन के बाद ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं तेजी से विकसित की जाएंगी। ये सुविधाएं पूरी होने के बाद रेल प्रशासन इस हिस्से में ट्रेन चलाने का निर्णय लेगा।

प्रोजेक्ट – रतलाम-महू-खंडवा गेज कन्वर्जन दूरी – करीब 300 किलोमीटर

स्वीकृत – अप्रैल 2018 लागत – 3338.15 करोड़  मौजूदा स्थिति :

139.62 किमी का काम रतलाम-इंदौर-महू के बीच पूरा हो चुका है।

60.65 किमी का काम सनावद-खंडवा के बीच पूरा हो चुका है।

5.51 किमी महू-पातालपानी के बीच ज्यादातर काम पूरा।