सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  OnePlus ने हाल ही में अपना नया फोन OnePlus 13 चीन में लॉन्च किया है. ये फोन खास इसलिए है क्योंकि इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर है. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि OnePlus इस फोन को भारत में कब लॉन्च करेगा. उम्मीद है कि ये फोन जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च किया जाएगा. OnePlus 13 का चीनी वर्जन बहुत ही अच्छा है और उम्मीद है कि भारत में आने वाला वर्जन भी उतना ही अच्छा होगा |

OnePlus 13 specifications

OnePlus ने इस बार अपने नए फोन OnePlus 13 में कुछ बदलाव किए हैं. पहले के फोन थोड़े घुमावदार थे, लेकिन इस बार OnePlus 13 सीधा है, सिर्फ किनारों पर थोड़ा सा घुमाव है. हालांकि, फोन की स्क्रीन अभी भी 6.82 इंच की है, जो काफी बड़ी है. OnePlus 13 में बहुत ही अच्छा डिस्प्ले है, जिसे BOE ने बनाया है. ये OLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1440p है और रिफ्रेश रेट 120Hz तक जा सकता है. ये डिस्प्ले बहुत ही चमकीला है, 4,500 निट्स तक की ब्राइटनेस हो सकती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखेगी. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी स्क्रीन में ही लगा है, जो बहुत ही तेज़ और सुरक्षित है |

OnePlus का नया फोन OnePlus 13 में बहुत ही अच्छा कैमरा सेटअप है. इसमें तीन कैमरे हैं, जिनमें से हर एक 50 मेगापिक्सल का है. मुख्य कैमरा बहुत ही अच्छा है, इसमें Sony का LYT-808 सेंसर लगा है और इसमें OIS भी है, जिससे तस्वीरें हिलती-डुलती नहीं हैं. दूसरा कैमरा 3x ज़ूम करता है और इसमें Samsung का S5KJN5 सेंसर है. तीसरा कैमरा वाइड-एंगल शॉट्स लेता है और मैक्रो शॉट्स भी ले सकता है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिससे बहुत ही अच्छी सेल्फी आती हैं |

OnePlus 13 में 6,000mAh की बैटरी लगी है, जो बहुत ही पावरफुल है. इस फोन को बहुत तेज चार्ज किया जा सकता है, 100W के चार्जर से तुरंत चार्ज हो जाता है. वायरलेस चार्जिंग भी बहुत तेज़ है, 50W की स्पीड से चार्ज होता है. चीन में इस फोन में ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो Android 15 पर आधारित है. लेकिन भारत में इस फोन में OxygenOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा |

OnePlus 13 की कितनी हो सकती है कीमत?

चीन में OnePlus 13 कई वेरिएंट में उपलब्ध है.बसे सस्ता वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत लगभग 53,000 रुपये है. इसके अलावा, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज, और 24GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट भी हैं. इनकी कीमतें भी अलग-अलग हैं. भारत में भी इन फोन की कीमतें लगभग इतनी ही रहने की उम्मीद है. इस कीमत पर, OnePlus 13 एक बहुत अच्छा फोन होगा और दूसरे महंगे फोन से मुकाबला कर सकेगा |

#OnePlus #स्मार्टफोन #6000mAhबैटरी #कीमतऔरफीचर्स