कोरबा  कोरबा शहर के नमन विहार स्थित स्टोर रूम में चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुए मशरूका की जप्ती कर ली गई है।

प्रार्थी प्रफुल्ल तिवारी थाना- कोतवाली जिला कोरबा छ.ग. चौकी उपस्थित होकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि इसका स्वयं का ट्रांसपोर्ट एवं ट्रेवल का काम हैं जिसका संचालन यह स्वंय करता है। तथा गाड़ी का छोटा-मोटा कार्य के लिए नमन बिहार स्टोर रूम में ऑफिस स्थित है। जहां ट्रांसपोर्ट व ट्रेवल्स से संबंधित सामान रखता है। दिनांक 14.09.2021 के दोहपर 02.00 बजे के आसपास अज्ञात चोर के द्वारा स्टोर रूम में स्टोर रूम का ताला को तोडकर वहा पर रखे हुए सामान टर्मिनल बायर जो 24/w का था जिसकी किमत 3600 रूपये (तीन हजार छ: सौ रुपये) हैं तथा तीन वाहन की बैटरी जिसकी कीमत लगभग 15,000 (पन्द्रहा हजार रूपये) है को चुरा लिया गया हैं यह घटना स्टोर रूम में लगे सीसी टीव्ही कैमरे में कैद हो गई है की रिपोर्ट दर्ज कराया गयी प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण को कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को अवगत कराया गया चोरी के इस प्रकरण को काफी गंभीरता लिया गया जो दिन में हुए घटना के संबंध मे नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में चोरी के प्रकरण का यथाशीघ्र निराकरण कर माल एवं मुल्जिम का पता साजी हेतु निर्देश दिये नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी कोतवाली के अगुवाई में उप निरीक्षक एस.के. धारी एवं प्रआर. संतोष सिंह, आरक्षक आलोक टोप्पो, जय प्रकाश यादव, संतोष चौधरी, अशोक पाटले तथा थाना कोतवाली के आरक्षक विपिन बिहारी नायक, कवल चन्द्रा के टीम बनाकर अपराध को ध्यान में रखकर सीसी टीव्ही कैमरो का अवलोकन किया गया तब एक व्यक्ति संदिग्ध रूप में दिखा जिसे गिरफ्तार कर चौकी तलब किया गया। उससे घटना के सम्बन्ध में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया तो चोरी का अपराध करना स्वीकार किया तथा चोरी के मशरूका को बरामद किया जाकर आरोपी को धारा सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी कोतवाली के अगुवाई में उप निरीक्षक एस.के. चारी, प्रआर, संतोष सिंह, आरक्षक आलोक टोप्पो, जय प्रकाश यादव, संतोष चौधरी, अशोक पाटले तथा थाना कोतवाली के आरक्षक विपिन नायक, कवल चन्द्रा के द्वारा की गई