सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के भौतिक विज्ञान विभाग (फॉरेंसिक साइंस) द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में सुश्री सुनैना भटनागर, वैज्ञानिक ‘बी’, केंद्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल), भोपाल, निदेशालय न्यायालयिक विज्ञान, गृह मंत्रालय, भारत सरकार विशेष रूप से उपस्थित थीं।
सेमिनार का उ‌द्देश्य विद्यार्थियों को न्यायालयिक साक्ष्यों के परीक्षण एवं विश्लेषण की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना था। इस आयोजन में बी. एससी फॉरेंसिक साइंस के वर्तमान छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर मूल्यवान ज्ञान प्राप्त किया।


इस मौके पर सुश्री सुनैना भटनागर द्वारा दिए गए अतिथि व्याख्यान ने विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभवों से परिचित कराया। उन्होंने न्यायालयिक विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आवश्यक योग्यताओं, चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला, जिससे वि‌द्यार्थियों को अपने भविष्य की दिशा तय करने में सहायता मिली। उन्होंने विद्यार्थियों को न्यायालयिक साक्ष्य के हैंडलिंग और प्रोसेसिंग में प्रयुक्त नवीन तकनीकों की जानकारी साझा की। भौतिक साक्ष्य के वैज्ञानिक परीक्षण की मानक प्रक्रियाओं एवं नवीनताओं से परिचित कराया। न्यायालयिक साक्ष्यों के प्रबंधन में सटीकता, सत्यनिष्ठा और ‘चेन ऑफ कस्टडी की महत्ता को समझाया।

कार्यक्रम के संयोजक प्रिंस कुमार शर्मा, सहायक प्राध्यापक, भौतिक विज्ञान विभाग (फॉरेंसिक साइंस) रहे, वहीं सेमिनार की संरक्षिका विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता पूर्वी भारद्वाज थीं।
सेमिनार के समापन अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए, जिससे उनकी सहभागिता को मान्यता प्रदान की गई और उन्हें प्रोत्साहन मिला।

#रबींद्रनाथ_टैगोर_विश्वविद्यालय #भोपाल #एक_दिवसीय_सेमिनार #शैक्षणिक_आयोजन #विश्वविद्यालय_प्रोग्राम #शिक्षा #शोध