आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल । 22 नवंबर। आज नेशनल सेन्टर फ़ॉर हयूमन सेटलमेंट एंड एनवायरनमेंट और कंज़्यूमर वॉइस, नई दिल्ली की ओर से सेवन हिल्स पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल, न्यू मार्केट में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों/घायलों की याद में विश्व स्मृति दिवस आयोजित किया गया। इस वर्ष विश्व स्मृति दिवस का थीम है "रिमेंबर,सपोर्ट, एक्ट" रखा गया है। इस आयोजन में विभिन्न हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, दुर्घटना पीड़ित परिवार के सदस्य, आदि उपस्थित थे।
प्रारंभ में आयोजकों की ओर से अविनाश श्रीवास्तव ने विश्व दिवस के बारे में जानकारी दी और बताया कि पूरी दुनिया और देश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष हज़ारों लोगों की असामयिक मृत्यु हो जाती है। केवल भारत में ही 1.50 लाख से ज्यादा मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में होती है। जिसका दुष्प्रभाव परिवार, समाज और देश पर पड़ता है। ऐसी स्थिति में यह जरूरी हो जाता है कि सड़क सुरक्षा को जीवन का हिस्सा बनाया जाए।
दुर्धटना टालने के पाँच सूत्र
भोपाल में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बारे में एक आकर्षक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से यातायात निरीक्षक श्रीराम बघेल ने बताया कि हर साल भोपाल में 350 लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं। शहर में लगे कैमरों में रिकार्डेड कई दुर्घटनाओं के वीडियो दिखाते हुए उन्होंने बहुत रोचक ढंग से उन्होंने व्याख्या की कि ग़लती किसकी थी, कैसे बचा जा सकता था आदि। श्रीराम बघेल ने दुर्घटना से बचने के पाँच सरल सूत्र दिए: दो पहिया वाहन में हेल्मेट, चार पहिया में हमेशा सीट बेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल नहीं, कभी भी सिग्नल जम्पिंग नहीं और सही जगह पर पार्किंग।
उपायुक्त, परिवहन श्री ए. के. सिंह ने छात्रों को बताया कि भोपाल में अब ड्राइविंग लाइसेंस ऑटोमेटेड टेस्टिंग ट्रैक पर बनेंगे जिससे यातायात के नियमों की जानकारी के बग़ैर टेस्ट में पास होना अब नामुमकिन होगा।
पूर्व पुलिस महानिदेशक अरुण गुर्टू ने बच्चों को सड़क सुरक्षा अपनाने की शपथ दिलाई। बच्चों ने विशेषज्ञों से बहुत अच्छे सवाल किए जैसे वी आई पी के लिए ट्रैफ़िक क्यों रोका जाता है, एम्बुलेंस कभी भी कहीं भी निकल पड़ती है आदि जिनका टी आई पुलिस अजय कुमार मुर्कों ने विस्तार से जवाब दिया।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा संकल्प "वैश्विक सड़क सुरक्षा में सुधार" को अपनाने के मद्देनज़र वर्तमान दशक में सड़क सुरक्षा के लिए कार्रवाई की घोषणा के साथ 2030 तक सड़क यातायात में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को कम से कम आधा करने का महत्त्वपूर्ण लक्ष्य रखा गया है।
इस सहज और महत्वपूर्ण सम्वाद सत्र में परिवहन विभाग से प्रमोद कापसे, स्वयंसेवी रघुराज सिंह, सुनिल शुक्ल एवं सेवन हिल्स स्कूल की प्राचार्या सोनाली गुप्ता भी उपस्थित थीं।
उक्त जानकारी संस्थान के जनसंपर्क विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई।