भोपाल । शादी का सीजन शुरु होते ही शहर के मैरिज गार्डन चोरों के निशाने पर आ गए हैं। दो मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान चोरों ने नगदी सहित दो लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। ये वारदातें खजूरी सड़क थाना इलाके में हुई है। उधर, हनुमानगंज थाना इलाके में दो दुकानों से नकदी, सामान चोरी चला गया।खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक सुधीर गोलानी (22) बैरागढ़ में रहते हैं। बीस फरवरी को उनकी बहन पूजा की शादी थी। कार्यक्रम का आयोजन बैरागढ़ कलां स्थित जलसा गार्डन में किया गया था।
शाम करीब साढ़े चार बजे अज्ञात बदमाश उनकी ताई का पर्स चोरी कर ले गए। पर्स में सोने के चार सिक्के, नकद रुपये और उपहार में मिले लिफाफे रखे हुए थे। चोरी की दूसरी वारदात ग्राम फंदा स्थित नंदन रिसोर्ट में हुई। कोलार रोड निवासी वीरेंद्र जैन ने शिकायत में पुलिस को बताया कि 14 फरवरी को नंदन रिसोर्ट में उनके बेटे शशांक की शादी थी। रात करीब 10 बजे अज्ञात व्यक्ति स्टेज पर रखा उनका बैग चोरी कर ले गया। बैग में सोने की अंगूठी और उपहारों के लिफाफे सहित करीब अस्सी हजार रुपये का सामान रखा हुआ था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपितों को खोजने का प्रयास कर रही है।
उधर, हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवारा छावनी निवासी मोहम्मद शोएब की हमीदिया रोड पर साइकिल स्टूडियो के नाम से दुकान है। सोमवार सुबह उनकी दुकान के ताले टूटे मिले। दराज में रखे 68,500 रुपये, एक साइकिल गायब थी। इसी तरह मीना भवन परिसर स्थित अशोक जैन की दुकान से चोर दराज में रखे 15 हजार रुपये, कागजात ले भागे।वहीं, शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद की हैं। शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाग मुंशी हुसैन खां निवासी सलीम उर्फ इक्का वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त है। संदेह के आधार पर सलीम (27)को इज्तिमा बाजार के पास से हिरासत में लिया गया। थाने लाकर पूछताछ करने पर सलीम ने अपने साथी रोहित के साथ मिलकर बाइक चोरी करना स्वीकार किया। निशातपुरा निवासी रोहित (19) को भी गिरफ्तार कर लिया।