नई दिल्ली। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन आज सिखों का त्योहार प्रकाश पर्व भी है। प्रकाश पर्व को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, श्रद्धालु गुरुद्वारा में दर्शन के लिए जा सकेंगे, हालांकि इस दौरान उन्हें कोरोना के सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा। आदेश में कहा गया है कि 9 जनवरी को सिखों के10वें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के दिन मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व के दिन श्रद्धालु गुरुद्वारा जा सकेंगे।

इससे पहले वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन रात से ही दिल्ली के चौक-चौराहों और सड़कों पर पुलिस ने सख्त पहरा लगा दिया। हर आने-जाने वालों से सवाल-जवाब किया गया। कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। साथ ही दिल्ली पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई कि जब तक इमरजेंसी न हो, घरों से बाहर बिलकुल न निकलें। दिल्ली में कोरोना लगातार रिकार्ड तोड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 20 हजार 181 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 17,335 था।

वहीं पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.60 फीसदी पहुंच गया है जो शुक्रवार को 17.73 फीसदी था। वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 7 मरीजों की मौत भी हुई है। नए मरीजों के मिलने के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हजार के पार हो गई है।

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएम) की सोमवार को बैठक होगी। बैठक में कोरोना के हालातों को देखते हुए कुछ और कड़े फैसले लिये जा सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को डीडीएमए की बैठक हुई थी जिसमें वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई थी। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों और जरुरी सामानों को छोड़ सोमवार सुबह 5 बजे तक सबकुछ बंद रहेगा। दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की आपूति से जुड़े कुछ लोगों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाकर बाहर आने जाने की छूट दी है।

 

इन लोगों के जारी करवाना होगा ई-पास:

बिजली का काम करने वाले मिस्त्री, कारपेंटर, वॉटर सप्लाई जैसी सेवाएं देने वाले निजी कामगारों के लिए ई-पास जारी होगा। न्यूजपेपर हॉकर्स, आईटी सर्विस और बैंक के कर्मचारियों को भी कर्फ्यू वाले दिनों के लिए डीएम ऑफिस से इजाजत लेनी होगी। फल और सब्जियां, दूध, दवाइयों और मेडिकल उपकरणों के आपूर्तिकर्ताओं को भी संबंधित डीएम ऑफिस से ई-पास जारी करवाना पड़ेगा।  वहीं, घरों में काम करने वाले लोगों के लिए वीकेंड पर कोई रियायत नहीं दी गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साफ कर दिया है कि वीकेंड पर कर्फ्यू के दौरान दो दिनों के लिए लोग बिना कामवालों के भी मैनेज कर सकते हैं।