दुर्ग । शुक्रवार 06 अगस्त को बजट बैठक के दूसरे दिन निर्धारित समय दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ । महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा प्रस्तुत बजट वर्ष 2021-22 पर चर्चा से प्रारंभ हुआ। बजट के सभी मुद्दो पर संबंधित विभाग प्रभारी के साथ विभागवार चर्चा किया गया। भोजन अवकाश के पश्चात् बजट प्रस्ताव शेष विषयों को सभापति के द्वारा क्रमवार रखा गया जिसमें नगर निगम, दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैण्ड स्थिति बुकिंग कार्यालय के समीप दुकान क्र.-01 एवं 02 को तृतीय निविदा के पश्चात् प्राप्त ऑफर दर आफसेट मूल्य से अधिक होने के कारण निविदाकार श्रीमती लीना जैन एवं श्रीमती भारती जैन के आफर दर को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।
नगर पालिक निगम, दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत निगम द्वारा आबंटित सभी दुकान का किराया नियम कंडिका क्र.-14 के अनुसार नियत समय पर नही पटाने पर 10 प्रतिशत् अधिभार शुल्क लिया जाता था, जिसे कोरोनाकाल को देखते हुए दो माह अप्रैल एवं मई 2021 के मासिक किराये का अधिभार शुल्क माफ किया जाना प्रस्तावित किया गया था इसी प्रकार सम्पत्ति कर 31 जुलाई तक जमा किये जाने पर छ: प्रतिशत्, 30 सितम्बर तक जमा करने पर चार प्रतिशत् एवं 30 दिसम्बर तक जमा करने पर दो प्रतिशत् की छूट दिये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।
दीपक नगर स्थित मालवीय उ0मा0शाला में स्वामी आत्मानंद इंग्लीश मिडियम स्कूल के संपूर्ण सिविल कार्य हेतु तकनिकी स्वीकृति अनुसार योजना की लागत राशि 156.87 लाख प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए पृथक-पृथक निविदा आमंत्रण की अनुमति हेतु प्रकरण सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया । दुर्ग शहर में पैथोलॉजी एवं डॉयग्नोस्टिक सुविधाएं हेतु सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर प्रारंभ करने के लिए नगर निगम, दुर्ग के नल घर परिसर में निर्मित शॉपिंग कॉम्पलेक्स के द्वितीय तल में 3,000 वर्गफीट क्षेत्र का चयन तथा निर्धारित किराया दर पर दुर्ग भिलाई अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी को हस्तांतरित करने हेतु प्रकरण को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया ।
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शहीद वीरनारायण सिंह मूर्ति स्थापना हेतु घोषणा के पालनार्थ गठित समिति की अनुसंशा अनुसार जी0ई0 रोड पर नगर निगम द्वारा निर्मित गंजपारा के सामने रिक्त स्थल पर अनुसंशा की गई जिसे सर्वसम्मति से अनुसंशा किया गया । नगर निगम दुर्ग में पार्षद के रूप में राजनिति प्रारंभ करने वाले श्रद्धेय मोती लाल वोरा अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल तथा भारत सरकार के विभिन्न विभागें के केन्द्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर दुर्ग शहर को गौरावांन्वित किया। जनहित के कार्याे के लिए जीवन के अंतिम क्षण तक संजीदगी से क्रियाशील रहने वाले मोतीलाल वोरा की स्मृति को अक्ष्क्षुण रखने तथा उनसे प्रेरणा प्राप्त करने के लिए जनाकांक्षा के अनुरूप शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में उनके अंतिम संस्कार स्थल को समाधि के रूप में सुरक्षित एवं विकसित किये जाने तथा इसी प्रकार जनहित के कार्याे तथा छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न को साकार करने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ राजनीतिज्ञ श्रद्धेय दाऊ वासुदेव चन्द्राकर, पूर्व विधायक म0प्र0 विधानसभा की स्मृति को अक्ष्क्षुण रखने हेतु मालवीय नगर चौक स्थित रोजगार कार्यालय में उनकी प्रतिमा स्थापित किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है । जिसे पूरे सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुसंशित एवं स्वीकृत किया गया । विगत 14 दिसंबर गत 7 जनवरी, 25 जनवरी को मेयर इन काउंसिल की बैठक के लिये गए निर्णय वित्तीय अधिकारों के प्रयोग से संबंधित जानकारी निगम परिषद को समक्ष सूचनार्थ एवं पार्षदो द्वारा लोक महत्व के विषयों पर व्यक्तव्य देने के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव प्राप्त होने पर छत्तीसगढ़ नगर पालिका (कामकाज के संचालन की प्रक्रिया) नियम 2016 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जावेगी, की सर्वसम्मति से पुष्टी की गई है ।
सामान्य सभा की समाप्ति के पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा पक्ष-विपक्ष, एल्डरमेंन एवं निर्दलीय पार्षदो के साथ-साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया एवं सदन के दर्शाक दीर्धा उपस्थित वरिष्ठजनो को बजट बैठक में उपस्थित होने पर धन्यवाद दिया । कोरोनाकाल एवं मोतीलाल वोरा के निधन के पश्चात् प्रथम सामान्य सभा होने के कारण, वार्ड क्र.-01 के पार्षद मनीष साहू के बडे भाई एवं वार्ड पार्षद हेमेश्वरी निषाद के दादा ससुर के निधन पर, कोरोना से आम नागरिको के परिजनों के दिवंगत होने पर श्रद्धांजली देने हेतु सदन में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित किया गया तद्पश्चात् सभापति राजेश यादव द्वारा सामान्य सभा समाप्ति की घोषणा की गई। कमिश्नर हरेश मंडावी,एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, दीपक साहू, ऋषभ जैन, संजय कोहले, भोला महोबिया, श्रीमति जयश्री जोशी, अनूप चंदनिया, हमीद खोखर, श्रीमती सत्यवती वर्मा,मनदीप सिंह भाटिया, सुश्री जमुना साहू, शंकर ठाकुर, पार्षद नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, मदन जैन, राजकुमार नारायणी, देवनारायण चन्द्राकर,शिवेंद्र परिहार,अरुण सिंह, सुश्री नीता जैन,श्रीमती श्रीमती मीना सिंह, शेखर चन्द्राकर,भास्कर कुंडले, काशीराम कोसरे, श्रीमती मनी गीते,प्रकाश जोशी सहित सभी पार्षद एवं एल्डरमेन के अलावा निगम अधिकारी कार्यपलान अभियंता एमपी गोस्वामी,आरके पांडेय,जिंतेंद्र सैमया,प्रकाशचंद थावनी,आरके पालिया,वीपी मिश्रा,जनसम्पर्क अधिकारी गिरीश दीवान, विनोद मांझी, आरके बोरकर, दुर्गेश गुप्ता, शरद रत्नकर,मनोहर साहू,राजेन्द्र साहू,शुभम गोइर समेत अन्य निगम कर्मचारी मौजूद थे।