होशंगाबाद । सेठानीघाट पर आयोजित ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव के तहत शुक्रवार को विजयादशमी पर्व पर रामलीला मैदान पर आयोजित महोत्सव में रावण वध की लीला का आकर्षक मंचन हुआ। इस अवसर पर रावण और मेघनाथ के पुतलों का दहन हुआ।

हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ ने जय श्रीराम के जयकारों से आसमान को गुंजाएमान कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सीतासरन शर्मा ने अग्निबाण छोड़कर बुराई के प्रतीक रावण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया। इस अवसर पर डॉ गोपाल प्रसाद खड्डर, पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, अरूण शर्मा,

एडीएम जीपी माली, एसडीएम फरहीन खान, नपा सीएमओ माधुरी शर्मा, तहसीलदार निधि चौकसे, तहसीलदार शैलेन्द्र बडोनिया, एसडीओपी मंजू चौहान, सिटी थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शिवहरे, रामलीला महोत्सव आयोजक सदस्य प्रशांत दुबे मुन्नू, समाजसेवी डॉ वैभव शर्मा, महेश चौकसे, सुशील गोयल, संजय गार्गव सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

रामलीला महोत्सव के समापन पर राम-रावण सेना का युद्ध हुआ। इस वर्ष विशेष बात यह रही कि रावण का पुतला 32 फुट ऊंचा था तो मेघनाथ का पुतला 28 फुट का बनाया गया। इससे पूर्व गुरूवार को हनुमान जी लंका में सीता जी से मिलकर रावण की सोने की लंका दहन करके श्री राम को संदेश सुनाने के बाद भगवान श्री राम वानर सेना के साथ लंका पहुंचते हैं और लंका में श्री राम रावण युद्ध प्रारंभ हो जाता है।