सागर  । आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय में साईकल यात्रा 14 अगस्त को प्रातः 8 बजे से आयोजित की जाएगी। उक्त यात्रा कालीचरण चौराहे से प्रारम होकर सिविल लाईन चौराहा , पीली कोठी , कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय , बंगाली काली तिगड्डा , खाडेकर मूर्ति चौराहा , लाल स्कूल , जिला पंचायत होते हुये विवेकानंद पार्क में समापन किया जायेगा ।अमृत महोत्सव यात्रा में वार्ड के नियमित सफाई कर्मी , कोरोना में योगदान देने वाले डॉक्टर , सामाजिक कार्यकर्ता , क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी सदस्य , मै कोरोना वालेंटियर , स्वैच्छिक संगठन , सीएमसीएलडीपी छात्र / छात्राए , बटालियन के जवान , राष्ट्रीय सेवा योजना , राष्ट्रीय कैडेट कोर , कोचिंग क्लास के विद्याथी , शिक्षक शामिल होगें ।