नई दिल्ली । महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर कल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा था आज बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इसे लेकर यूपी की जनता को सतर्क किया।

नवाब मलिक का नाम लिए बगैर मायावती ने कहा है कि कभी आतंकवाद तो कभी कभी महाराष्ट्र में चल रही जांच एजेंसियों की गतिविधियों को भी लेकर उत्तर प्रदेश चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है। गुरुवार सुबह मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से किए एक ट्वीट में लिखा-‘उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के आमचुनाव को प्रभावित करने के लिए देश में कभी आतंकवाद के नाम पर व कभी महाराष्ट्र में चल रही जांच एजेन्सियों की गतिविधियों को भी लेकर जो कुछ हो रहा है, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण।

जनता जरूर सतर्क रहे। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के आमचुनाव को प्रभावित करने के लिए देश मेें कभी आतंकवाद के नाम पर व कभी महाराष्ट्र में चल रही जाँच एजेन्सियों की गतिविधियोें को भी लेकर जो कुछ हो रहा है, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण। जनता जरूर सतर्क रहे।