इंदौर  । मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता ‎दिवस के मौके पर हर साल जेलों में बंद कै‎दियों को आजादी दी जाती है। इस साल भी प्रदेश में 15 अगस्त को 339 कै‎दियों को रिहाई दी जाएगी। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपना बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा ‎कि स्वतंत्रता दिवस पर कैदियों की सजा माफ करते हुए मध्यप्रदेश में 339 कैदियों को रिहा किया जाएगा, जिसमें इंदौर के 28 सजायाफ्ता कैदी भी शामिल हैं।

जानकारी के मुता‎‎बिक, स्वंतत्रता ‎दिवस के मौके पर ऐसे 339 कैदियों को जेल से आजादी मिलेगी, जो 14 से 20 साल की सजा काट चुके हैं। ऐसे कैदियों में पांच महिला कैदी भी शामिल हैं। इस बारे में इंदौर सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि इंदौर की सेंट्रल जेल से 28 कैदी रिहा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनमें दो महिला कैदी भी शामिल हैं। साथ ही इनमें से दो कैदियों को रिहाई के साथ ही इंदौर सेंट्रल जेल के पेट्रोल पंप पर रोजगार दिया जाएगा। साथ ही जेल प्रशासन ने कैदियों से अपील की है कि वह रिहा होने के बाद दोबारा अपराध की दुनिया में न जाएं। सभी समाज की भलाई के लिए कार्य करें।