हाल ही में डाइट सब्या नामक एक डिजाइनर ने ‘बिग बॉस 15’ सेट डिजाइनर्स (ओमुंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमुंग कुमार) पर डिजाइन चोरी करने का आरोप लगाया है। दरअसल, जंगल थीम पर आधारित शो के घर में जंगल से जुड़ी कई चीजें मौजूद हैं जिनमें एक गुलाबी फ्लैमिंगो भी शामिल है।
डाइट सब्या ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा – ‘बिग बॉस का सेट वाकई बताता है कि उन्हें आर्ट की जरूरत है। असली आर्ट होम मैथ्यू माजोटा का है। बिग बॉस 15 के सेट डिजाइनर ने इसकी गंदी कॉपी की है।’ अब आर्ट डिजाइनर वनिता ने इन आरोपों पर अपना पक्ष सामने रखा है।