सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 2006 में रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ में सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का रोल प्ले किया था। पर क्या आप जानते हैं कि इस किरदार के लिए विशाल की पहली पसंद आमिर खान थे।
एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज चाहते थे कि आमिर खान इसमें लंगड़ा त्यागी वाला रोल करें। हालांकि, जब आमिर ने उनसे फिल्म में कई तरह के बदलाव करने की डिमांड रख दी, तो डायरेक्टर ने उन्हें पलटकर कॉल नहीं किया।
विशाल ने आमिर को कॉल बैक ही नहीं किया: सैफ
फिल्म कम्पैनियन को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया, ‘मैं जब इस फिल्म पर काम कर रहा था तब मुझे पता चला था कि मैं जो रोल कर रहा हूं उसके लिए विशाल की पहली पसंद आमिर थे। विशाल ने बताया कि आमिर ने उनसे कई सवाल किए और वो कई चीजों में बदलावा करवाना चाहते थे। ऐसे में विशाल ने उन्होंने दोबारा कॉल ही नहीं किया’
आमिर की डिमांड सुनकर कन्फ्यूज हो गए विशाल
सैफ ने आगे बताया, ‘आमिर से इस बातचीत के बाद विशाल को लगा कि वो इस तरह अपनी फिल्म पर काम नहीं कर पाएंगे। वो आमिर के साथ काम करने को लेकर श्योर नहीं थे। आमिर फिल्म में जो बदलाव करवाना चाहते थे उसे लेकर भी विशाल कम्फर्टेबल नहीं थे। ऐसे में उन्होंने इस रोल के लिए मुझे चुना।’
‘ओमकारा’ ने जीते थे 3 नेशनल अवॉर्ड
फिल्म ओमकारा में अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु लीड रोल में नजर आए थे। शेक्सपियर के उपन्यास ‘ऑथेलो’ पर आधारित यह फिल्म विशाल की कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। फिल्म को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट ऑडियोग्राफी और स्पेशल जूरी अवॉर्ड कैटेगरी में 3 नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले थे।