फिल्म ‘OMG-2’ का क्लैश सनी देओल स्टारर ‘गदर-2’ से हुआ था। जहां आमतौर पर एक-साथ रिलीज होने वाली दो फिल्में के कलाकार एक-दूसरे से कॉम्पिटिशन की भावना रखते हैं वहीं इन दोनों फिल्मों के साथ ऐसा नहीं था।
फैंस के लिए सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग मोमेंट वो था जब ‘OMG 2’ में अक्षय कुमार ने सनी देओल स्टारर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का गाना ‘उड़जा काले कावां..’ गाया।
फिल्म के डायरेक्टर अमित राय ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि इस सीन को ‘गदर-2’ की रिलीज डेट अनाउंस होने के महीने भर पहले ही शूट कर लिया गया था। फिल्म में गदर के इस गाने को यूज करने का आइडिया खुद अक्षय कुमार का था।
पता होता तो नहीं लेते गाना: अमित
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अमित ने कहा, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि बॉक्स ऑफिस पर हमारी फिल्म ‘गदर-2’ से क्लैश होगी। अगर पता होता तो शायद एक महीने पहले हम अपनी फिल्म में गदर का गाना नहीं लेते।’
ऐसा सोबर गाना चाहिए था जिसे भगवान का दूत गा सके
वहीं फिल्म के उस पार्टिकुलर सीन के बारे में बात करते हुए अमित ने कहा, ‘हमारी फिल्म के म्यूजिक राइट्स जी म्यूजिक के पास हैं, जिसके पास गदर: एक प्रेम कथा के म्यूजिक राइट्स भी हैं। हम इस सीन के लिए एक ऐसा गाना चाहते थे जिसे हम भगवान के दूत को गाते हुए दिखा सकें।
इसके लिए हमें एक सोबर सा गाना चाहिए थे, ना कि कोई डिस्को सॉन्ग। मुझे पर्सनली ‘उड़जा काले कावां’ पसंद है तो मैंने जी म्यूजिक से पूछा कि क्या हम इसे यूज कर सकते हैं?
अक्षय कहते थे- हम गदर-2 के साथ रिलीज हो रहे हैं
अमित ने आगे बताया कि खुद अक्षय ने कहा कि वो ‘गदर-2’ के खिलाफ नहीं बल्कि उसके साथ रिलीज हो रहे हैं। उनका कहना था कि इंडस्ट्री को साथ में सर्वाइव करना और आगे बढ़ना सीखना होगा।
बात करें दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो गदर-2 ने अब तक 487 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं OMG-2 144 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।