आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म OMG-2 रिलीज होने से बस कुछ ही दिन दूर है।बीती रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग गई, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आई। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय अपने को- स्टार पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए।
हाथ जोड़कर मीडिया का किया अभिवादन
इवेंट में अक्षय ब्लैक टीशर्ट और कार्गो पैंट में दिखाई दिए। उनका ये लुक काफी कूल लग रहा है। जबकि पंकज ऑफ व्हाइट कुर्ता पजामा पहने सिंपल लुक में दिखाई दिए। अक्षय और पंकज के अलावा अरुण गोविल और ओएमजी 2 टीम के अन्य सदस्य भी शामिल हुए।
इस इवेंट में यामी गौतम शामिल हुईं। वह ब्लू आउटफिट में दिखाई दीं। दोनों स्टार्स ने पैपराजी को पोज दिए और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन भी किया।
गदर 2 से सिनेमाघरों में टकराएगी फिल्म
अमित राय निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम के अलावा अरुण गोविल, गोविंद नामदेव और पवन मल्होत्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होनी है। खास बात ये है की सनी देओल की फिल्म गदर 2 भी इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।