आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘OMG 2’ 11 अगस्त को रिलीज होनी है। इसकी रिलीज को मात्र 17 दिन बाकी हैं पर अभी तक यह फिल्म सेंसर क्लीयरेंस का इंतजार कर रही है। इसके चलते फिल्म के मार्केटिंग कैंपेन और प्रमोशन पर असर पड़ रहा है।

दरअसल, फिल्म सेक्स एजुकेशन जैसे बोल्ड सब्जेक्ट पर बेस्ड है। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने ‘OMG 2’ को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है। रिव्यू कमेटी के विचार के बाद सेंसर बोर्ड फिल्म का भविष्य तय करेगा।

बोर्ड को कंट्रोवर्शियल लग रहा फिल्म का सब्जेक्ट

मेकर्स को उम्मीद थी कि बोर्ड इस फिल्म को जल्द से जल्द क्लीयर कर देगा पर ऐसा लगता है कि मेकर्स अभी भी वेट एंड वाॅच मोड पर हैं। इस डेवलपमेंट से जुड़े एक सोर्स की मानें तो ‘OMG 2’ के मेकर्स बोर्ड के क्लीयरेंस का इंतजार कर रहे है।

दूसरी तरफ बोर्ड की टीम को लगता है कि फिल्म कंट्रोवर्शियल है और इसके सब्जेक्ट पर विवाद हो सकता है इसलिए वो इसे बारीकी से रिव्यू करने में जुटी है।

ट्रेलर को भी नहीं मिला ग्रीन सिग्नल

इसके अलावा OMG 2 का ट्रेलर भी अभी तक रिलीज नहीं हुआ है। मेकर्स इसे 27 जुलाई को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ रिलीज करना चाहते हैं पर बोर्ड ने अभी तक ना फिल्म और ना ही इसके ट्रेलर को ग्रीन सिग्नल दिया है।

अगर 27 तक बोर्ड से क्लीयरेंस नहीं मिला तो मेकर्स इस ट्रेलर को 31 जुलाई तक भी रिलीज करने का मन बना रहे हैं। अब यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि फिल्म और इसके ट्रेलर को आने वाले 3 दिनों में क्लीयरेंस मिलता है या नहीं।

प्रमोशन के लिए बचेंगे मात्र 10 दिन

‘OMG 2’ की टीम को उम्मीद है कि आने वाले दो दिनों में बोर्ड इस फिल्म को क्लीयरेंस दे देगा। इसके साथ ही टीम ट्रेलर रिलीज करके फिल्म प्रमोशन पर जुट जाएगी। सूत्रों की मानें तो टीम बोर्ड के फैसले का सोमवार तक इंतजार करेगी क्योंकि इसके बाद फिल्म प्रमोशन के लिए उनके पास मात्र 10 दिन ही बचेंगे।

गदर 2 से होगी क्लैश

अगर फिल्म को सेंसर क्लीयरेंस मिल जाता है तो 11 अगस्त को यह सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ से क्लैश होगी। ‘OMG 2’ में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे कलाकार नजर आएंगे।