भोपाल। पुराने शहर के गौतम नगर इलाके मे बीती शाम आरिफ नगर रेलवे ट्रैक पर पटरी पार करते समय एक वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर मौत मौत हो जाने की घटना प्रकाश मे आई है। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि निशातपुरा इलाके मे रहने वाले 65 वर्षीय अब्दुल हफीज बीती शाम को घरेलू काम के लिये घर से बाहर गये थे।
लेकिन इसके बाद वो घर नहीं लौटे। शाम करीब 5 बजे उनके परिवार वालो को खबर मिली कि हफीज पायल हालत में आरिफनगर रेलवे ट्रैक के पास पड़े हुए हैं। परिवार वाले तुरंत ही मौके पर पहुचे ओर उन्हे काफी गंभीर हालत मे उपचार के लिये हमीदिया अस्पताल पहुचांया।
अस्पताल मे थोडी देर बाद ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुची पुलिस को मृतक के परिवार वालो ने बताया कि अधिक उम्र होने के कारण हफीज को कम सुनाई देता था। पुलिस का अनुमान है कि पटरी पार करते समय आई ट्रैन का सायरन वृद्व सून नही सके होगे, जिसके चलते वो ट्रैन की चपेट मे आ गये। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपतें हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।