नई दिल्ली। कैब आधारित टैक्सी सेवा ओला साल 2022 के आरंभ में डेढ़ से दो अरब डॉलर एकत्र करने के लिए आईपीओ लाने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस आईपीओ के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 12-14 अरब डॉलर होगा। इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि बेंगलुरु स्थिति यह स्टार्टअप इस आईपीओ का आधा पैसा फ्रेश इश्यू और आधा पैसा ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाएगी। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, ओला ने इस आईपीओ के प्रबंधन के लिए सिटी ग्रुप, कोटक महिंद्र बैंक और मॉर्गन स्टेनली का चुनाव किया है।
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक दूसरे सूत्र ने कहा कि जो कुछ भी कहा जाए लेकिन वास्तविकता ये है कि आईपीओ के लिए ओला का वैल्यूएशन अपने में एक बहुत बड़ी चुनौती होगी। कोरोना महामारी और उसके चलते लागू लॉकडाउन को देखते हुए पिछले साल तमाम फंडों ने ओला का वैल्यूएशन काफी घटा दिया है। हालांकि कंपनी के कारोबार में अब रिकवरी हो रही है। लेकिन इसमें स्थिरता आने में अभी समय लगेगा। मीडिया द्वारा इस मुद्दे पर पूछताछ करने पर ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि मई में एक रिपोर्ट में सूचित किया था कि ओला के प्रारंभिक निवेशक मैट्रिक्स पर्टनर्स इंडिया की 3 से साढ़े तीन अरब डॉलर वैल्यूएशन पर 7.5 करोड़ डॉलर में कंपनी की अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना है।