नई दिल्ली । वैश्विक बाजारों में तेजी की वजह और त्योहारी मांग के साथ-साथ तेल रहित खलों की भारी स्थानीय और निर्यात मांग से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बीते सप्ताह सरसों, सोयाबीन सहित लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव लाभ दर्शाते बंद हुए। बाजार के जानकारों का कहना है कि बीते सप्ताह विदेशों के अलावा स्थानीय स्तर पर पॉल्ट्री वालों की सरसों, मूंगफली, सोयाबीन सहित विभिन्न खाद्य तेलों के तेल रहित खल की भारी स्थानीय मांग है। इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले डीओसी के निर्यात में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिससे डीओसी की कमी पैदा हुई है। डीओसी की भारी मांग को देखते हुए समीक्षाधीन सप्ताहांत में सरसों, सोयाबीन और मूंगफली तेल-तिलहनों के भाव पर्याप्त सुधार के साथ बंद हुए। पिछले हफ्ते सोयाबीन डीओसी का भाव 8,000-8,300 रुपये क्विन्टल के बीच चल रहा था जो समीक्षाधीन सप्ताहांत में बढ़कर कोटा में 9,200 रुपए और छत्तीसगढ़ में 9,600 रुपए क्विन्टल हो गया है। इसी प्रकार मूंगफली डीओसी की भारी मांग के कारण भी समीक्षाधीन सप्ताहांत में मूंगफली तेल-तिलहनों के भाव पर्याप्त मजबूत हो गए।
बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 50 रुपए का लाभ दर्शाता 7,775-7,825 रुपए प्रति क्विन्टल हो गया, जो पिछले सप्ताहांत 7,725-7,775 रुपए प्रति क्विंटल था। सरसों दादरी तेल का भाव भी 250 रुपए बढ़कर 15,550 रुपए प्रति क्विन्टल हो गया। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी टिनों के भाव भी समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 30 रुपए और 15 रुपए का सुधार दर्शाते क्रमश: 2,530-2,580 रुपए और 2,615-2,725 रुपए प्रति टिन पर बंद हुए। सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की भारी स्थानीय और निर्यात मांग के कारण सोयाबीन दाना और लूज के भाव क्रमश: 1,000 रुपए और 925 रुपए का सुधार दर्शाते क्रमश: 10,025-10,050 रुपए और 9,725-9,825 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। सोयाबीन दिल्ली (रिफाइंड), सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 100 रुपए, 200 रुपए और 300 रुपए के सुधार के साथ क्रमश: 15,150 रुपए, 15,050 रुपए और 13,750 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। मूंगफली डीओसी की भारी स्थानीय मांग निकलने से समीक्षाधीन सप्ताहांत में मूंगफली दाना 400 रुपए के सुधार के साथ 6,245-6,390 रुपए, मूंगफली गुजरात 200 रुपए सुधरकर 14,500 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव 30 रुपए के सुधार के साथ 2,235-2,365 रुपए प्रति टिन पर बंद हुआ। समीक्षाधीन सप्ताहांत में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 350 रुपए के सुधार के साथ 11,750 रुपए क्विन्टल पर बंद हुआ। देश में पामोलीन का आयात खोले जाने के बाद पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल का भाव भी क्रमश: 230 और 100 रुपए के सुधार के साथ क्रमश: 13,580 रुपए और 12,400 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।