राजधानी लखनऊ में किसानों की महापंचायत शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के ऐलान के बाद यह पहली महापंचायत है। इको गार्डन में भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत भी पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के अलावा किसानों के अभी और कई मसले हैं। उन्होंने कहा कि उन किसानों का क्या जो आंदोलन में शहीद हो गए? शहीद किसानों के लिए स्मारक बनवाया जाए। MSP गारंटी कानून बने और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त किया जाए। सरकार से टेबल पर बैठकर बातचीत के बाद ही घर वापसी होगी।

राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि CAA कानून वापसी हो वरना यूपी को शाहीन बाग बना देंगे। टिकैत ने कहा कि ओवैसी और भाजपा के बीच चाचा-भतीजा वाली बॉन्डिग है।